26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में 80 लाख और जुगसलाई में 35 लाख लीटर जला आपूर्ति का बनेगा नया डीपीआर

शहर के दोनों निकाय क्षेत्रों में संचालित मौजूदा जलापूर्ति प्रोजेक्ट का एक्सटेंशन या फिर पानी के नये स्त्रोत से नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पाइप लाइन, जलमीटर, इंटेकबेल,मोटर,बिजली ट्रांसफॉर्मर,नया बिजली फीडर पर लोकसभा चुनाव उपरांत होगा फैसला

– अगले 15 वर्षों की आबादी के मद्देनजर पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के इइ ने डीसी को पत्र लिखा

-वर्तमान में पीएचइडी के द्वारा मानगो नगर निगम क्षेत्र में 48.17 लाख लीटर और जुगसलाई नगर परिषद में 16 लाख लीटर क्षमता के प्लांट से पानी की आपूर्ति कर रहा है

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो और जुगसलाई में अगले 15 वर्षों की आबादी को जलसंकट न हो, इसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग नये सिरे से प्रोजेक्ट तैयार करेगा. लोकसभा चुनाव के इस पर काम शुरू होगा. इसे लेकर आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी को पत्र लिखा है. गत माह लिखे पत्र में मानगो नगर निगम में वर्ष 2040 के मद्देनजर 5 लाख की आबादी के लिए 80 लाख लीटर आपूर्ति का नया डीपीआर बनाने की बात कही गयी है. कार्यपालक अभियंता ने मानगो और जुगसलाई में जलसंकट से निपटने के लिए नया डीपीआर बनाने की बात कही है.वर्तमान में पीएचइडी के द्वारा मानगो नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2005 से 48.17 लाख लीटर और जुगसलाई नगर परिषद में वर्ष 2011 से 16 लाख लीटर क्षमता के प्लांट से जलापूर्ति हो रही रही है. वहीं जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में नयी जलापूर्ति योजना के लिए उप नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जलसंकट की जानकारी दी है, साथ ही नया प्रोजेक्ट तैयार में होने तक (अगले दो वर्ष) मौजूदा आधारभूत संरचना में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होने की आशंका जतायी है. अगले 15 वर्षों की जनसंख्या के मुताबिक नया जलापूर्ति या मौजूदा जलापूर्ति के एक्सटेंशन के विषय में निर्णय लेकर 32-35 लाख लीटर जलापूर्ति डब्ल्यूटीपी, पाइप लाइन, इंटेकबेल, जलमीनार, पाइन लाइन,मोटर, बिजली ट्रांसफॉर्मर, नया बिजली फीडर आदि का प्रावधान किया जायेगा.

वर्जन

मानगो व जुगसलाई में पीएचइडी नया प्रोजेक्ट या मौजूदा प्रोजेक्ट का एक्सटेंशन करेगा, जो अगले 15 वर्षों की आबादी के मुताबिक होगा. दोनों इलाकों में जलापूर्ति के लिए डीपीआर बनाने की अनुशंसा की गयी है. सुमित कुमार, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,आदित्यपुर प्रमंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें