23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरौन के जख्मी युवक का पटना में इलाज के दौरान मौत

नरौन के जख्मी युवक का पटना में इलाज के दौरान मौत

मजदुरी करने गये हैदराबाद में युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर कर दिया था घायल शंभुगंज.थाना क्षेत्र के नरौन गांव के युवक विशाल कुमार अपने घर की माली हालत देखकर मजदूरी करने हैदराबाद गये थे. जहां बदमाशों ने उसे चाकू मार कर जख्मी कर दिया था. जिसका इलाज चल रहा था और वह घर आ गये थे. इस दौरान घर में उसकी हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया था. जहां इलाज के क्रम में विशाल कुमार उर्फ मुन्ना कुमार उम्र (20) की रविवार को मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण मर्माहत है. जानकारी के अनुसार नरौन गांव के अनिल कपूर का एकलौता पुत्र विशाल कुमार उर्फ मुन्ना कुमार की मां बचपन में ही छोड़कर घर से चली गयी थी. जो कि वापस लौटकर नहीं आयी. जिसके बाद विशाल के पिता की मानसिक संतुलन खो गया. इसके बाद घर चलाने की जिम्मेदारी धीरे-धीरे विशाल ने संभाल लिया. फिर विशाल ने अपनी इकलौती बहन संजना कुमारी की शादी खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में किया. इस बीच घर की माली हालत देख और घर बनाने की उम्मीद लिये पैसा कमाने के लिये मजदूरी करने विशाल हैदराबाद चला गया. जहां चार माह बाद बदमाशों ने उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद वह अपना प्राथमिक उपचार कराते हुये अपने घर पहुंचा. घर में भी उसकी हालत बिगड़ने लगी तो फिर ग्रामीणों ने उसका इलाज करने के लिये भागलपुर मायागंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. इसी बची पटना में इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. मृतक के बहन की रो-रो कर बुरा हाल है. मानसिक संतुलन खो चुके पिता अपने पुत्र की शव को देखकर पूरी तरह से बदहवास हैं. ग्रामीण गौरी शंकर ने बताया कि युवक काफी मिलनसार व्यक्ति था. उनके स्वभाव से पूरा गांव प्रभावित था. उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें