कल्याणपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पति-पत्नी सिर्फ मुख्यमंत्री बने. इससे देश की जनता का भला नहीं हो सका. एनडीए सरकार से पूर्व परिवारवादियों की सरकार थी. वे रविवार को कल्याणपुर स्थित कालाजार भवन परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से देश के साथ बिहार विकास कर रहा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लोजपा रा की शांभवी चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने 17 साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को गिनाया. कहा कि सरकार गठन के समय ही एनडीए सरकार ने निर्णय लिया था कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जायेगी. 10 लाख रोजगार का सृजन किया जायेगा. जिस पर काम करते-करते लक्ष्य हासिल करने के बहुत करीब हैं. 2025 के चुनाव से पूर्व 10 लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य को पार कर लेने का दावा किया. उन्होंने तीन लाख नये पदों के सृजन की भी बात कही. सीएम ने मुसलमानों के विकास के आंकड़ों को बताते हुए कहा कि जब से एनडीए सरकार बनी है मुसलमानों के जीवन स्तर में विकास हुआ है. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा भी कम हुआ है. आठ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी के साथ-साथ मदरसा के शिक्षकों को भी सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की तरह भुगतान देने की बात कही. जातिगत जनगणना का आंकड़ा बताते हुए बताया कि जातियों की आर्थिक स्थिति की भी गणना की गई है. जिसके आधार पर आरक्षण की सीमा 60 से बढ़कर 75 फीसदी करने की बात कही. मौके पर जल संसाधन मंत्री संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, एमएलसी डा तरुण कुमार, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, जिप अध्यक्ष खुशबू देवी, देवशंकर ठाकुर, विजय शर्मा, राजेश्वर हजारी, पूर्व प्रमुख इफ्तिखार अहमद, रामचंद्र फौजी ने भी सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता राज कुमार सिंह ने की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इशारों ही इशारों में कुछ नेताओं पर भीतर घात की बात कहते हुए उनसे चुनाव के बाद मुक्ति पा लेने की भी चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है