समस्तीपुर: जिन अधिकारियों के कंधे पर लोगों को ठगी से बचाने की जिम्मेदारी है, वे खुद साइबर ठगों के निशाने पर हैं. ठगों ने आइपीएस अधिकारियों के फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद फर्जी अकाउंट बनाकर उनसे जुड़े लोगों से ठगी शुरू कर दी है. हाल ही में साइबर ठगों ने फेसबुक पर दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी बाबू राम और समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी के नाम से फेक आइडी बनाकर लोगों काे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और मैसेंजर के जरिये पैसे की मांग कर रहा हैं. प्रोफाइल पिक्चर में साइबर बदमाशों ने एसपी और डीआइजी की तस्वीर भी लगा रखा है. मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईजी बाबूराम ने अपने वास्तविक फेसबुक अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. इसमें लोगों को सूचित करते हुए बताया है कि साइबर अपराधियों के द्वारा उनके नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. मैं सभी फेसबुक उपयोगकर्ताओं को सूचित करना चाहता हूं कि किसी व्यक्ति ने मेरे नाम, फोटो व अन्य व्यक्तिगत जानकारियों का उपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी करने की मंशा से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया है. यदि आप से मेरे नाम आदि का प्रयोग कर, किसी भी प्रकार से कोई भी मांग जैसे मोबाइल नम्बर, पैसा आदि की जाती है, तो उस मांग को पूरी न करें. मेरे नाम से बने फर्जी फेसबुक आइडी से संतोष कुमार सीआरपीएफ अधिकारी को मेरा अभिन्न मित्र बताकर, संतोष कुमार का कीमती फर्नीचर अत्यधिक कम कीमत पर बेचने के मैसेज मेरे फेसबुक मित्रों को भेज रहा है. इसी तरह समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के नाम से भी फर्जी फेसबुक अकाउंट से संतोष कुमार सीआरपीएफ अधिकारी को मेरा अभिन्न मित्र बताकर, संतोष कुमार का कीमती फर्नीचर अत्यधिक कम कीमत पर बेचने के मैसेज मेरे फेसबुक मित्रों को भेज रहा है. मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार दिवाकर ने बताया कि अबतक मामला संज्ञान में नहीं आया था. जांचोपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है