27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय मुक्त मतदान को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

दर्जन भर आदतन अपराधियों पर 110 की कारवाई की गयी है. जबकि 1500 पर 107 की कारवाई की गयी.

बनियापुर. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर बनियापुर में प्रशासनिक तैयारियां जोरो पर है. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है. जिसको लेकर वरीय पदाधिकारियों द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार समीक्षा की जा रही है. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया जा रहा है. बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक दर्जन चिन्हित लोगो पर सीसीए की कारवाई की गयी है. जिनकी प्रतिदिन थाने में हाजरी दर्ज की जा रही है. वहीं दर्जन भर आदतन अपराधियों पर 110 की कारवाई की गयी है. जबकि 1500 पर 107 की कारवाई की गयी है. वहीं संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर है. जहां लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. साथ ही नियमित रूप से क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बाइक से लेकर फोरव्हीलर तक कि सघन जांच की जा रही है. ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार ने बताया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये प्रखंड स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को कोई परेशानी न झेलनी पड़े. इधर मतदाताओं को डराने-धमकाने अथवा प्रलोभन देने वालों पर भी प्रशासन की नजर है. ऐसे लोगों पर कानूनी करवाई किये जाने की बात बतायी गयी है. मालूम हो कि महाराजगंज लोकसभा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें