21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

बिरनी थानाकी अरारी पंचायत के अंतर्गत कल्हाजोरी में एक सप्ताह पूर्व विवाहिता कौशल्या देवी की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के का मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है.

बिरनी. बिरनी थानाकी अरारी पंचायत के अंतर्गत कल्हाजोरी में एक सप्ताह पूर्व विवाहिता कौशल्या देवी की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के का मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में मृतका के ससुर रामचंद्र यादव, सास कुंती देवी, पति विकास यादव व ननद मंजू कुमारी शामिल हैं.

नालंदा के एक गांव में रह रहे थे आरोपी :

सभी आरोपी बिहार के नालंदा के एक गांव में किराये के मकान में रह रहे थे. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा इस संबंध में गुप्त सूचना मिली. उनके निर्देश पर बिरनी थाना प्रभारी ने तत्परता दिखायी और चारों को नालंदा से गिरफ्तार कर ले आये. रविवार को सभी की स्वास्थ्य जांच करवा, गिरिडीह जेल भेज दिया. इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. थाना प्रभारी ने कहा कि चार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. शेष दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही दोनों गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

क्या है मामला :

मालूम रहे कि 28 अप्रैल को कल्हाजोरी में विकास यादव की पत्नी कौशल्या देवी का शव उसके घर के बगल के कुआं में मिला था. घटना के बाद मृतक के सास, ससुर समेत पूरे परिवार के लोग घर से फरार हो गये थे. घटना की सूचना मिलने पर बिरनी पुलिस समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर लिया. मृतका की मां सरिया थाना क्षेत्र के रत्नाडीह निवासी धनेश्वरी देवी की शिकायत पर मृतका के पति विकास यादव, देवर संदीप यादव उर्फ बिपिन यादव, सरिया थाना क्षेत्र के कपिलो में रहने वाली ननद मंजू कुमारी, बिरनी के कल्याणपुर के फुआ सास विदेशिया देवी के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद सभी भाग गये थे. पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान एसपी को उक्त चारों के नालंदा में होने की सूचना मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें