24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर 127 हिस्ट्रीशीटरों पर सीसीए थ्री का प्रस्ताव मंजूर, थानों में लगा रहे हाजरी

थानों में लगा रहे हाजरी

प्रतिनिधि, मुंगेर. लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. एक और जहां जिले के बॉर्डर पर 24 घंटे सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चिह्नित लोगों से बंधपत्र थाना स्तर पर भरवाने का सिलसिला जारी है, जबकि सीसीए थ्री के तहत अब तक 127 हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई की गयी है. जो दूसरे थाना में जाकर हाजिरी लगा रहे है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जिला पुलिस स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस संबंध में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अंतर्गत आम निर्वाचन के मद्देनजर कई कार्रवाई की जा रही है. 127 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ सीसीए थ्री का प्रस्ताव अब तक मंजूर किया गया है. इसमें कुछ हिस्ट्रीशीटर दूसरे थाना में हाजरी लगा रहे है. कई और चिह्नित हिस्ट्रीशीटरों पर सीसीए थ्री का प्रस्ताव भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 4 हजार 114 लोगों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. जो जिले के विभिन्न थाने में उपस्थित होकर बंधपत्र भरा है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों के दौरान संदिग्ध गतिविधियों, वोटरों को डराने-धमकाने और मतदान केंद्र के आसपास उपद्रव मचाने वाले लोगों को चिह्नित किया गया है. ऐसे लोगों पर मतदान पूर्व कार्रवाई के तहत निरोधात्मक प्रस्ताव किया गया है. ऐसे चिह्नित लोगों से बंधपत्र के साथ कई तरह के कार्रवाई की जा सकती हैं. एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता पालन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 5 सीमा पर चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. जबकि अन्य 10 स्थानों पर शहर में चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां वाहनों की जांच की जा रही है. जिसकी जांच नियमित रूप से सीनियर पदाधिकारी से करायी जा रही है. चेकपोस्ट पर जांच की कार्रवाई सही रूप से की जा रही है अथवा नहीं. उन्होंने कहा कि क्यूआरटी टीम भी जिले में कार्यरत है. जो लगातार भ्रमण कर कार्रवाई कर रही है. 8 से 10 कैदियों को बदला जायेगा जेल. मुंगेर मंडल कारा में बंद बंदियों को भी चिह्नित किया गया. जो जेल में रहने हुए चुनाव को प्रभावित कर सकता है. ऐसे बंदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की कार्रवाई भी की जा रही है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 8 से 10 कैदियों को चिह्नित किया गया है. जिसे दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें