कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार वार्ड संख्या छह निवासी आकाश जायसवाल ने रविवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया. आकाश जायसवाल ने अपने घर में गले में फंदे लगाकर झूल रहे थे कि परिजनों की नजर पड़ गयी, जिसे फंदा खोलकर नीचे उतारा गया. इसके बाद परिजनों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. आकाश जायसवाल के भाई से मिली जानकारी के अनुसार, मामले आकाश जायसवाल केटेरिंग फ्लावर डेकोरेशन का काम किया करता था. काम का तीन लाख दस हजार रुपये एक टेंट वाले के पास बकाया है. पैसा मांगने पर उक्त टेंट के मालिक की ओर से धमकी दिया जाता था कि पैसा नहीं देंगे, जो करना है करलो. भुखमरी व घर की खराब स्थिति को देखते हुए आकाश जयसवाल ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसका पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज जारी है. हालत नाजुक बतायी जा रही है. इस मामले में पीड़ित की ओर से अभी तक कोढ़ा पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है