11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से मिल रहा सहयोग प्रर्याप्त नहीं : तारिक अनवर

पीड़ितों को सरकार के गाइडलाइंस के अनुरूप शीघ्र मिले मुआवजा

जिले के कई प्रखंडों में आपदा के रूप में अग्निकांड ने काफी तबाही मचायी है. इस अग्निकांड से जिले के लगभग 600 परिवार के आशियाने अग्नि की भेंट चढ़ गयी. इस आपदा के बाद जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को सहयोग मिलना चाहिए वह पर्याप्त नहीं है. उक्त बातें पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कही. रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जिले में कई प्रखंड अगलगी की घटना से दहला उठा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए पार्टी के निर्देशन पर मैं दिल्ली में था. इस घटना की खबर पाकर में काफी मर्माहत रहा. दिल्ली से आने के बाद तीन दिवसीय कटिहार के सभी प्रखंड जहां पर अगलगी की घटना हुई है. उसका दौरा करने के बाद यह बात सामने आयी है कि इस अग्निकांड से जिनके आशियाने छिन गये हैं. उस हिसाब से उन्हें तो मुआवजा नहीं मिल रहा. यहां तक की जो जिला प्रशासन की ओर से सहयोग किया जा रहा है. वह पर्याप्त नहीं है. अभी भी कई परिवार आसमान के नीचे रहने के लिए विवश है. अनवर ने कहा कि जिले के लगभग 600 घर इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गया है. गर्मी माह में इस घटना ज्यादा होती है. यह दुर्भाग्य है कि इस तरह की घटना हमेशा होती रहती है. इस तरफ जिला प्रशासन को भी प्रयास करना चाहिए कि वह ऐसी व्यवस्था करें जहां अग्नि की घटना घटती है तो उस स्थान पर फौरन दमकल की गाड़ी पहुंच जाय. मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत स्तर तक इस तरह की व्यवस्था संसाधन को बढ़ाना होगा. पीड़ित को जल्द से जल्द उनका मुआवजा मिले. इसकी हम मांग करते हैं. साथ ही तारिक अनवर ने कहा कि सरकार के जो निर्देशन गाइडलाइंस है. उसके अनुसार कई पीड़ित परिवार को मुआवजा के मामले में उन्हें लाभ नहीं मिल पाता है. इस और जिला प्रशासन को थोड़ा लिबरल होने की भी जरूरत है. ताकि पीड़ित परिवार को जितना संभव हो सके उसे सरकार की और से मुआवजे का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड से पीड़ित परिवारों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. इस मायने में जो मदद उन्हें मिलती है उनसे उनकी पूरी भरपाई नहीं हो सकती है. लेकिन इस मदद से बहुत कुछ हद तक पीड़ित परिवार को सहारा मिलता है. चुनाव में कांग्रेस कितना मजबूत दिख रहा है. सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद भाजपा पूरी तरह से हिल गयी है. उनका 400 का नारा वह भूल गयी है. सरकार कैसे बने बस अब उन्हें इनकी चिंता सता रही है. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, कटिहार जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला, बीके ठाकुर, अवधेश मंडल, शाहनवाज खान, आनंद सिंह, अल्तमश दीवान, सिमरनजीत सिंह, सऊद मुखिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें