प्रतिनिधि, जमालपुर. मुंगेर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान किया जायेगा. इसे लेकर जहां चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. वहीं प्रखंड कार्यालय जमालपुर द्वारा भी 12 मई से मतदान समाप्त होने तक प्रखंड कार्यालय भवन में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम प्रत्येक मतदान केंद्र से प्रतिवेदन प्राप्त करेगा. यह प्रक्रिया मतदान अवधि तक जारी रहेगी. 12 मई को ही यह सुनिश्चित कर लिया जायेगा कि प्रखंड क्षेत्र के तमाम 157 मतदान केंद्राें पर पोलिंग पार्टी पहुंची है या नहीं, इसके लिए कंट्रोल रूम में 12 टेबल बनाया गया है और प्रत्येक टेबल पर एक-एक प्रभारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. शांतिपूर्ण निष्पक्ष और स्वतंत्र माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए प्रखंड स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. जिसमें कार्मिक, सर्विलेंस, एसएसटी, वाहन, सामग्री वितरण और मीडिया कोषांग शामिल है. इसके अतिरिक्त प्रखंड क्षेत्र के आठ स्थानों पर सुरक्षा बलों के अवसान की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है