17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने सात साल से अलग रह रहे पति-पत्नी को मिलाया

आपसी विवाद के बाद अलग रह रहे थे दंपती

कोढ़ा प्रखंड के सादलपुर खुर्द गांव निवासी मुकेश कुमार की शादी सात वर्ष पूर्व मझेली परमानंदपुर की आरती कुमारी के साथ हुई थी. जिसमें उनकों एक बच्चा भी है. आपसी मनमुटाव के कारण दोनों अलग रहते थे. इसी बीच आरती कुमारी ने रौतारा थाना को लिखित आवेदन दिया कि मेरे पति मुझे मारपीट करते हैं और मेरा बच्चा भी रख लिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने मामले पर पहल करते हुए दोनों पति-पत्नी व अभिभावकों को थाना बुलाया. साथ ही दोनों पति-पत्नी की आपबीती सुनते हुए सात साल से बिछड़े पति पत्नी को मिला दिया. दोनों पति-पत्नी ने थाना प्रांगण में लगे तुलसी पौधे को साक्षी मानकर फिर से साथ जीने मरने की कसमें खायी और साथ रहने का फैसला लिया. मौके पर पूर्व मुखिया रविंद्र रजक, पूर्व समिति प्रतिनिधि उदय सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. रौतारा पुलिस की पहल से दो घर उजड़ने से बच गया. पति-पत्नी के टूटे रिश्ते फिर से जुट गये. पति-पत्नी आरती व मुकेश ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए अपने परिजनों के साथ हंसी खुशी विदा हुए. इस अवसर पर पुलिस बल आदि मौजूद रहे.

जिला पुलिस की कार्रवाई में 24 घंटे में 14 गिरफ्तार

कटिहार. पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिला पुलिस की ओर से की गयी छापेमारी व कार्रवाई में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कांड में दर्ज मामले में फरार तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. जबकि शराब तस्कर, विक्रेता एवं शराब के धंधे बाज के विरुद्ध छापेमारी कर 11 आरोपित को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 102 लीटर देसी शराब व 36 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें