कल्याणपुर. कल्याणपुर-राजपुर पथ पर खोखरा चौक से दो सौ मीटर दूर स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकराकर जल गयी. वहीं, चालक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार घायल चालक केसरिया थाना क्षेत्र की रदरमाहा पंचायत के भुसौलवा गांव के शैलेंद्र सिंह के पुत्र 25 वर्षीय राहुल सिंह अपनी कार से कल्याणपुर की तरफ से घर जा रहे थे. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंच कर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर ले गयी. वहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. कार में आग लगते यातायात बाधित हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इसके बाद जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है