गोड्डा में बाल विवाह पर रोकथाम व लोगों के बीच जागरूकता को लेकर रैली निकाली गयी. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत साथी संस्था की ओर से जागरूकता अभियान के तहत गुडमेश्वर नाथ शिव मंदिर पोड़ैयाहाट में कार्यक्रम आयोजित करने के उपरांत रैली निकाली गयी. मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी कालेश्वर मंडल ने कहा कि अक्षय तृतीया से पूर्व चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों से अपील कर कहा कि अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाह शुभ नहीं है. इसे अशुभ माना जाता है. बाल विवाह अपवित्र है और कोई भी धर्म इसे उचित नहीं मानता है. अक्षय तृतीया के दौरान उनकी शादी करने के बजाय उनकी रक्षा करने का शपथ लें. अपने बच्चों को बाल विवाह से बचाएं,बच्चों का जश्न मनाना चाहिए और उनका भविष्य सुरक्षित करना चाहिए..श्री मंडल ने कहा कि बेटियों को पढ़ने और अपने सपनों को साकार करने का अवसर दिया जाना चाहिये. समय में अपनी क्षमता के अनुसार समाज के सामने एक आइकॉन बने .अभियान में सुबोध कुमार, रौशन कुमार, शबनम कुमारी, नारायण, संध्या रानी, नरेश ठाकुर, सुरेंद्र किस्कू, अमिता, सोनी, सीमा, जुलियस, सनोषिणी, स्टेन लाउस, गौरव, उषा सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है