21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पर लदे 168 बोतल नकली शराब की खेप बरामद

गोड्डा के उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई

गोड्डा के पथरगामा में परसपानी से गांधीग्राम मार्ग पर उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक नीलेश सिन्हा की अगुआयी में अवैध नकली शराब से लदे एक ऑटो को जब्त किया है. जब्त ऑटो से उत्पाद विभाग की टीम ने 168 बोतल नकली शराब बरामद किया है. शराब को चोरी-छिपे ऑटो पर लादकर ले जाया जा रहा था. इसकी भनक उत्पाद विभाग के अधिकारियों को लगी. सूचना पर टीम द्वारा आनन-फानन में छापेमारी की गयी. छापेमारी करने पहुंची टीम ने शनिवार की देर शाम ऑटो चालक व सवार को रूकने का इशारा किया. लेकिन ऑटो चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा. इसके उपरांत उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा किया तो चालक व सवार दोनों वाहन को खेरवार के समीप छोड़ दिया तथा भागने लगे. इसके बाद टीम में शामिल श्री सिन्हा सहित होमगार्ड पुलिस बल के जवानों द्वारा दोनों को खदेड़ कर पकड़ा गया. पकड़ाये अभियुक्तों का नाम निरंजन कुमार है, जो बिहार के पूर्णिया व राजा कुमार (भागलपुर) का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तकरीबन 15 दिनों पहले भी इसी मार्ग पर शराब ले जा रहे दो तस्करों को टीम ने गिरफ्तार किया था. इसमें भी पकड़ाये आरोपी बिहार के भागलपुर व मधेपुरा जिले के थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें