14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार ने हर वर्ग व समाज के लिए क्रियान्वित की है विकास योजना : दिलीप

गांडेय उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने जनसंपर्क अभियान के तहत कई इलाकों का सघन दौरा किया.

गांडेय उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान

गिरिडीह. गांडेय उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने जनसंपर्क अभियान के तहत कई इलाकों का सघन दौरा किया.

चुनाव को लेकर जनता उत्साहित :

उन्होंने ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत ताराटांड़, मोहलीडीह, भलपहरी, भलपहरी नीचे टोला, धावाटांड़, बसमता आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया. लोगों से एनडीए के पक्ष में समर्थन की अपील की. इस दौरान श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गयी हैं. मोदी सरकार ने हर वर्ग व समाज के लिए विकास योजनाएं क्रियान्वित कर रखी है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता में चुनाव को लेकर असीम उत्साह है.

जनभावनाओं से खेलने नहीं दिया जायेगा : उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता जागरूक है और मतदान को लेकर बेहद संजीदा भी है. जनता की भावनाओं को छलने वालों और अपने स्वार्थपूर्ति के लिए लोगों को बरगलाने वालों की अब यहां एक नहीं चलने वाली है. लोग राष्ट्रहित और अपने क्षेत्र की विकास को प्राथमिकता दे रहे और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तथा उनके मार्गदर्शन में ही संभव है.

इनकी थी उपस्थिति :

मौके पर मंडल अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, पवन अग्रवाल, महेंद्र ठाकुर, भीम राणा, भोला मंडल, मनोहर राणा, सुनील पांडे, वीरेंद्र यादव, अनिल वर्मा, रमेश साव, अनिल साव, लालू मंडल, परमेश्वर मंडल, नुनूलाल पंडित, संजीत कुमार राम, फुलवा देवी, प्रदीप पांडे, प्रकाश सिंह, वीरू अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें