20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी दंपती गांववालों को अपने ट्रैक्टर पर ले जाते हैं छह किमी दूर बूथ पर

मांझी दंपती गांववालों को अपने ट्रैक्टर पर ले जाते हैं छह किमी दूर बूथ पर

नागेश्वर, ललपनिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के सुदूरवर्ती संताली बहुल गांव बिरहोर डेरा, काशीटांड़ व असनापानी गांव में बिजली है न सड़क. फिर भी तीनों गांवों के ग्रामीण लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने को लेकर जागरूक रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि लोकतंत्र मजबूत होगा तो स्वत: विकास का रास्ता खुल जायेगा. बिरहोर डेरा गांव के रामेश्वर मांझी तथा उनकी पत्नी तालो देवी चुनाव आते ही लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने लगते हैं. संसदीय चुनाव हो या फिर विधानसभा या पंचायत का चुनाव, उनकी कोशिश होती है कि हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करे. इतना ही नहीं, जो बुजुर्ग महिला-पुरुष बूथ तक जाने में अक्षम हैं, उन्हे अपने ट्रैक्टर में बैठाकर मतदान कराने ले जाते हैं और फिर वापस घर ले आते हैं. इसके लिए मतदाताओं से किसी भी प्रकार को कोई शुल्क नहीं लिया जाता. यह कार्य वे विगत दस वर्षों से कर रहे हैं. श्री मांझी युवा किसान हैं. उनके हर कार्य में उनकी पत्नी सहयोग करती हैं. बताते चलें कि बिरहोर डेरा, काशीटांड़ व असनापानी तीन गांव के लोग छह किलोमीटर की दूरी तय कर गोसे के मतदान केंद्र में मतदान करने जाते हैं. युवा वर्ग के मतदाता अपनी बाइक तथा अन्य साधन से मतदान करने चले जाते हैं, पर वृद्ध महिला व पुरुष, जो मतदान करने के इच्छुक हैं, लेकिन संसधान की कमी और दूरी के चलते मतदान करने में असमर्थ हो जाते हैं, उन्हें रामेश्वर मांझी अपने ट्रेक्टर से मतदान केंद्र तक ले जाते हैं ताकि वे मतदान कर सकें.

मतदान से ही खुलेगा विकास का रास्ता : रामेश्वर मांझी

प्रभात खबर से बातचीत में रामेश्वर मांझी कहते हैं कि वोट देने से लोकतंत्र मजबूत होगा. हर मतदाता को मतदान करना चाहिए, ताकि कुशल नेतृत्वकर्ता का चयन हो जो क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करे. क्षेत्र तथा हमारी समस्या और बातों को सदन तक पहुंचाये. उन्होंने कहा कि बिरहोर डेरा और काशीटांड़ में विगत पांच वर्षों से बिजली नहीं जल रही है. असनापानी में तो बिजली पहुंची नहीं है. जबकि सभी जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं को जानते हैं. हम सभी अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के माध्यम से इन समस्याओं को दूर कराना चाहते हैं. हम सबों को पूरा भरोसा है कि हम सभी के मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा और निश्चित रूप से विकास को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें