राजधनवार. कोडरमा लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर रविवार को इंडिया गठबंधन घटक दलों की संयुक्त बैठक धनवार के गंगालूर में हुई. मौके पर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव व निजामुद्दीन अंसारी ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि भाजपा और पीएम मोदी इंडिया-पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान बोलकर लोगों का ध्यान बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुख्य मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. आरक्षण खत्म करने की साजिश : नेताद्वय ने कहा कि रोजगार की बजाय पांच किलो अनाज देकर गरीब-मजदूर, नौजवान व किसानों से जीएसटी वसूल रही है. सरकारी संस्थानों को अपने चंद चहेते कारपोरेटों के हवाले कर यह सरकार आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है. विरोध में आवाज उठाने वालों को इडी और सीबीआई से डराया जाता है. डराकर भाजपा जॉइन कराया जाता है और इनकी बात नहीं मानने पर चुने हुए मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद को भी अलोकतांत्रिक तरीके से जेल में डाल दिया जाता है. कहा कि केंद्र सरकार में देश का लोकतंत्र व संविधान खतरे में है. इसलिए इसे वोट से चोट देने की जरूरत है और चोट देने का समय नजदीक आ चुका है. सभी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के लिए घर-घर जाकर समर्थन मांगने को कहा गया. इनकी थी उपस्थिति : बैठक की अध्यक्षता झामुमो नेता शफीक अंसारी ने व संचालन राजद जिलाध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर ने किया. बैठक को जिप सदस्य सिराज अंसारी, निरंजन सिंह, माले नेत्री कौशल्या दास, जयंती चौधरी, विनय संथालिया, किशोरी अग्रवाल, रामेश्वर चौधरी, सजरुल अंसारी, रामदेव यादव, शत्रुघ्न यादव, देवनंदन यादव, जगदीश यादव, प्रमोद राय, श्यामसुंदर साहा, निरंजन तिवारी, मो सबदर, दिवाकर सिंह, निरंजन सिंह, जितेंद्र दास, मिथलेश रजक, जिब्राइल अंसारी, इस्राइल अंसारी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर 41 सदस्यीय संयुक्त संयोजक मंडली गठित भी की गयी. बैठक में क्यूम अंसारी, बद्री महतो, मुंशी शर्मा, सागीर अंसारी, मकसूद आलम, रामेश्वर चौधरी, अब्दुल गफूर,अब्दुल जलाल, अनिमेष देव, शाहनवाज अंसारी, भिखारी यादव, कार्तिक दास, कैलाश सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है