जामा (दुमका). दुमका-लकड़जोरिया बाइपास मार्ग पर विजयबांध गांव के पास रविवार को कार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची रिया मरांडी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. परिजन आनन-फानन में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. जाम और हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे. थाना प्रभारी अजित कुमार ने करीब एक घंटे तक ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. इधर अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने मृतका के पिता सुरेश मरांडी को बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे को दिलाने में पुलिस पहल करेगी. पिता सुरेश मरांडी ने बताया कि रिया सड़क के किनारे खड़ी होकर कुरकुरे खा रही थी. उस दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया. मृतका के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है