17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंडामुंडा : बैंड-बाजा के साथ निकली विसर्जन शोभायात्रा, माता मुथ्यालम्मा की पूजा का हुआ समापन

खड़गपुर से आये पुजारी पार्थं सारथी ने हल्दी से मां मुथ्यालम्मा की प्रतिमा निर्मित की, जिनका पारंपरिक शृंगार फूल की मालाओं से किया गया. जिसके बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी.

बंडामुंडा. बंडामुंडा में 27 अप्रैल शनिवार को राटा पूजा के साथ शुरू मुथ्यालम्मा माता पूजा का समापन रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. डीजल कॉलोनी माता पूजा कमेटी की ओर से विगत 52 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मां मुथ्यालम्मा के अलग- अलग स्वरूप की प्रतिदिन स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी. रविवार को देवी का प्रतीकात्मक विसर्जन किया गया. खड़गपुर से आये पुजारी पार्थं सारथी ने हल्दी से मां मुथ्यालम्मा की प्रतिमा निर्मित की, जिनका पारंपरिक शृंगार फूल की मालाओं से किया गया. इस वापसी शोभायात्रा में ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. परंपरा अनुसार, बारी-बारी से जिन्हें मां का दास कहा जाता है, उन्होंने देवी की प्रतिमा अपने सिर पर धारण कर शोभायात्रा की अगुवाई की.

जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत

बैंड बाजा, ढोल, ताशा, आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा पंडाल से आरंभ हुई और उन्हीं मार्गों से होकर अपने पड़ाव खटाल बस्ती नीम पेड़ के समीप पहुंची, जहां देवी का प्रतीकात्मक विसर्जन किया गया. शोभायात्रा का स्वागत डीजल कॉलोनी के हर एक चौक और आदि स्थानों पर किया गया. पूरा रास्ता नीम की पत्तियों से सजाया गया था. महिलाओं ने मां के स्वागत के लिए रास्ते में फूलों की रंगोली सजायी थी, तो वही देवी की प्रतीक्षा में महिलाएं हल्दी नीम युक्त जल का कलश लेकर प्रतीक्षा करती रही. देवी के पहुंचते ही उन्होंने जल से उनका अभिषेक किया. श्रद्धालु सड़क पर लेट कर अपने ऊपर से शोभायात्रा को गुजारते रहे. मान्यता है कि ऐसा करने से देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

विसर्जन शोभायात्रा से एक दिन पहले कमेटी की ओर से नृत्य और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के लिए किया गया था. शनिवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अथिति फिटनेस कोच डी अप्पा राव ने बच्चों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पी श्रीनिवास राव, सचिव पी राजशेखर राव, कोषाध्यक्ष डी राजेश, सहलाकार पी श्यामल राव, रूपा राव, पीआर राव, संदीप राम, जगन्नाथ राव, संदीप दास, एन वेंकट राव, पी महेश, भीम मुंडा, मोहित कुमार, शरद कुमार, प्रवीण कुमार, गौतम, देवा, करण प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें