20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बने गौतम कुमार

सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बने गौतम

खगड़िया. सिविल कोर्ट में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर पदस्थ गौतम कुमार का प्रमोशन सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सिविल जज सीनियर डिविजन) के पद पर किया गया. उन्हें गोगरी अनुमंडल सिविल कोर्ट में पदस्थ किया गया है. गौतम कुमार के सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर प्रमोशन होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आर एम तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष पांडेय, कमलेश कुमार सिंह, सुशील सिंह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बधाई दी. गौतम कुमार शीघ्र ही सिविल कोर्ट में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी का चार्ज छोड़कर गोगरी अनुमंडल सिविल कोर्ट में सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण करेंगे. मालूम हो कि गौतम कुमार सिविल कोर्ट में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में बहुत बेहतर कार्य किये. कोर्ट में लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कर पक्षकारों को त्वरित न्याय देने के लिए मशहूर हैं. सभी अधिवक्ताओं और पक्षकारों को यह उम्मीद है कि गौतम कुमार गोगरी में भी इसी तरह का त्वरित न्याय पक्षकारों को प्रदान करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें