17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपती गर्मी में शुद्ध पेयजल 24 घंटा रहेगा उपलब्ध : मुख्य पार्षद

भीषण गर्मी को देख मुख्य पार्षद ने लिया निर्णय

नगर पंचायत बरारी के बरारी हाट भगवती मंदिर के सामने रविवार को शाम मुख्य पार्षद बबीता यादव ने शुद्ध पेय जल काउंटर की पूर्ण व्यवस्था का उद्घाटन फीता काटकर किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा तपती गर्मी को देखते हुए धूप में आम राहगीरों व नगर पंचायत वासियों को शुद्ध शीतल पेय जल केंद्र का उद्घाटन किया गया. उन्होंने बताया कि जल हीं जीवन है. एक भी व्यक्ति प्यासे ना रहे. इसके लिए चौबीस घंटा शुद्ध पेय जल की निःशुल्क व्यवस्था से नगर वासियों एवं राहगीरों को पूर्ण करना लक्ष्य है. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव, वार्ड पार्षद अर्जुन मंडल, राजकुमार राय, राजू, मनोज कुड़ेल, प्रदीप कुमार, मनीष झा, मुकेश चौधरी, राजेश जायसवाल सहित नागरिक मौजूद रहे.

लायंस क्लब ने कई जगहों पर लगाया पेयजल शिविर

कटिहार. भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में राहगीरों व कामगारों को पेय जल कि समस्या न हो. इसके लिए लायंस क्लब कटिहार ने कोशिश की है. लायंस क्लब के अध्यक्ष नरेश साह एवं सचिव आलोक सिन्हा ने संयुक्त रूप से शहीद चौक, राजेंद्र पथ आदि जगहों पर शुद्ध एवं शीतल पेय जल शिविर का उद्घाटन किया. शिविर का संचालन पूर्व अध्यक्ष लायन राज कुमार अग्रवाल की देख रेख में किया जा रहा है. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने बताया कि शिविर प्रतिदिन चल रहा है. आगे भी चलेगा. उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. इस शिविर में पूर्व अध्यक्ष लायन अरविंद पटेल, स्वर्ण चमरिया, जय प्रकाश गुप्ता के साथ डॉ चंदना झा, वाणी मेंघानी, अपर्णा जायसवाल आदि कई सदस्यों का आर्थिक सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें