रांची. मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 30 अप्रैल से नेशनल विमेन हाॅकी लीग का आयोजन चला रहा है. जिसमें कुछ आठ टीमें हिस्सा ले रही है. टीमों के बीच आपस में लीग मैच का आयोजन हो रहा है. वहीं अभी तक हुए लीग के आधार पूल में टीमों को स्थान मिला है. इसमें मेजबान हॉकी झारखंड की टीम एक मैच हारने के बाद भी टॉप पर पहुंच गयी है. हॉकी झारखंड ने अभी तक चार मैच खेला है, जिसमें तीन मैच में जीत मिली है. इसके बाद भी अंक तालिका में झारखंड के 10 अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हॉकी हरियाणा की टीम नौ अंक के साथ है. वहीं तीसरे स्थान पर भी नौ अंक के साथ महाराष्ट्र की टीम है. जबकि नौ अंक के साथ हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओड़िशा की टीम है. प्रतियोगिता का समापन नौ मई को किया जायेगा. सोमवार से लीग के मुकाबले शुरू होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है