23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं भी इलेक्शन एंबेसडर प्रतियोगिता स्कूलों में आज, कल चलेगा कैंपेन तस्वीर और वीडियो भी किये जायेंगे अपलोड

राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कैंपेन चलाया जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के अनुरूप झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी डीइओ और डीएसइ को पत्र लिखा है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कैंपेन चलाया जायेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश के अनुरूप झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने सभी डीइओ और डीएसइ को पत्र लिखा है. इसके तहत सोमवार (06 मई) को राज्य भर के स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

11 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

स्कूलों में 11 अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत प्लेकार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, कविता पाठ, चित्रांकन, कविता लेखन, कार्टून मेकिंग समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता से जुड़ी तस्वीर और वीडियो को अपलोड करने के लिए कहा गया है.

सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जायेगा

सात मई की शाम छह से आठ बजे तक #MainBhiElectionAmbassador सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जायेगा. इसमें सरकारी के साथ-साथ निजी विद्यालय के बच्चे भी शामिल होंगे. बच्चों द्वारा तैयार वीडियो व तस्वीर को ट्वीटर (एक्स), इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मी, शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी अपलोड करेंगे. अपने पोस्ट के अलावा इससे जुड़े दूसरे पोस्ट को भी शेयर करने के लिए कहा गया है.

कैंपन को ट्रेंड कराने का दिया निर्देश

रांची. #MainBhiElectionAmbassador कैंपेन की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की. वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप के नोडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्धारित समय पर अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से चुनाव संबंधित फोटो और वीडियो अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने अभियान को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए तिथि एवं समय व शिड्यूल समेत अन्य जानकारी दी गयी. मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें