फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना अंतर्गत बघड़ा पुनपुन रोड में देर शाम अलीपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने सवारी लेकर जा रहे ऑटो में धक्का मार दिया. हादसे में ऑटो पर सवार एक मजदूर युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हुए लेकिन घटना के बाद में बाइक छोड़कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बेऊर थाना के पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. इधर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां डेड बॉडी को नहीं देखा तो उग्र होकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. लोगों ने मृतक की पहचान चिलबिली के रहने वाले संजय रविदास के 30 वर्षीय पुत्र बिट्टू रविदास के रूप में की. लोगों का कहना था कि पुलिस ने गांव वाले और परिवार वालों को बिना सूचना दिये ही डेड बॉडी को लेकर चली गयी. करीब आधा घंटा तक हो हंगामा के बाद लोग वहां से हटे. मृतक के परिवार वाले बेऊर थाना पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बिट्टू की बहन की भी पांच दिन पहले ही मृत्यु हो गयी थी. परिवार में कुछ दिनों के अंतराल में भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक शादीशुदा था उसकी पत्नी बच्चे और परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है