19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shekhar Suman ने दिलीप कुमार और आमिर खान से की खुद की तुलना, बोले- मैं सिर्फ यह दिखाने के लिए…

शेखर सुमन ने अपनी तुलना दिलीप कुमार और आमिर खान से की है. अभिनेता ने कहा कि वह "सिर्फ दिखने के लिए काम नहीं करते". शेखर सुमन हीरामंडी: द डायमंड बाजार में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरांमडी से ओटीटी पर धमाका किया है. अब एक्टर ने वेब सीरीज में काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की. एक्टर ने अपनी तुलना दिलीप कुमार और आमिर खान से की और कहा कि वह ‘हीरामंडी’ को अपना कमबैक नहीं कहते हैं.


अच्छी स्किप्ट का इंतजार करते हैं शेखर सुमन
‘हीरामंडी’ में नवाब जुल्फिकार अहमद का किरदार निभाने वाले शेखर सुमन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि , “मैं मूल रूप से एक थिएटर आर्टिस्ट हूं. यह कभी कमबैक नहीं है. आप बस सही भूमिका मिलने का इंतजार कर रहे हैं. एक लंबा समय हो सकता है, लेकिन जो भी हो एक्साइटेड करने वाला हो. मैं सिर्फ यह दिखाने के लिए काम नहीं करता कि मैं 10 ओटीटी सीरीज, पांच फिल्मों का हिस्सा हूं.”

Read Also- Heeramandi: भारत ही नहीं पाकिस्तान से भी हीरामंडी को मिल रहा ढेर सारा प्यार, संजय लीला भंसाली बोले- मुझे लगता है हम…

Read Also- Heeramandi: संजय लीला भंसाली की क्रिएटिविटी का एक और ग्रांड प्रेजेंटेशन है हीरामंडी

Read Also- Heeramandi OTT Release Date: इंतजार हुआ खत्म, हीरामंडी के रिलीज में सिर्फ बचे है एक दिन, इस ओटीटी पर करें एंजॉय


शेखर सुमन अपनी तुलना दिलीप कुमार, आमिर खान से करते हैं
उन्होंने आगे कहा, “मैंने दिलीप कुमार साहब से सीख ली है. वह शायद दो-तीन साल में एक फिल्म करते थे. आमिर खान… वे सभी खुद को इस तरह से रखते हैं कि लोगों में उन्हें देखने की प्यास बनी रहे.” सामान्यता में डूबने का कोई मतलब नहीं है, यह एक अभिनेता के लिए बहुत दर्दनाक है. किसी शो या फिल्म के बीच में आपको एहसास होता है कि आपने गलती की है. शेखर सुमन आखिरी बार संजय दत्त की 2017 में आई फिल्म ‘भूमि’ में नजर आए थे.


हीरामंडी के बारे में
1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई ‘हीरामंडी’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. ‘हीरामंडी’ की कहानी लाहौर के दरबारियों और हीरामंडी के रेड-लाइट जिले में उनके जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. कलाकारों में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, अध्ययन सुमन और ताहा शाह बदुशा शामिल हैं.

Read Also- Heeramandi की रिलीज से पहले OTT पर एंजॉय करें संजय लीला भंसाली की ये सुपरहिट फिल्में, मजेदार बन जाएगा आपका दिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें