फोटो फाइल संख्या 6 कुजू: सफल बच्चे कुजू. शिवपुरी कॉलोनी स्थित सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र में अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है. 12वीं कक्षा के छात्र कृष कुमार को 99.95 परसेंटाइल, समीर कुमार को 98.07 परसेंटाइल, संकेत अग्रवाल को 97.04 परसेंटाइल, चैतन्य राज को 95 परसेंटाइल और वहीं विवेक कुमार को 88.8 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त हुए हैं. विद्यालय के बच्चों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने बताया कि विद्यालय के कृष कुमार को अखिल भारतीय स्तर पर 925 रैंक प्राप्त हुआ है. यह विद्यालय के साथ ही समूचे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है. विद्यालय के निर्देशक नरसिंह कुमार ने भी बच्चों को उनके शानदार उपलब्धि हेतु बधाई दी. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद अपने प्रदर्शन से माता पिता, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों और स्वनुशासित स्वाध्याय को दिया है. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को उनके शानदार उपलब्धि हेतु बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है