पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सोमवार को समाहरणालय के निचले तल में बने सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. यहां के कामकाज को देखा. अधिकारियों व कर्मियों को पूरी सावधानी से काम करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के लिए अगर किसी सामग्री की कमी है तो फिर इसकी सूची बनाकर निर्वाचन शाखा को सौंपे. वहां से सामग्री की आपूर्ति कर दी जायेगी. मतदानकर्मियों के लिए जरूरी सामान की पैकेजिंग के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. उन्होंने बिना किसी कोताही के काम करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है