खूंटी. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रशासन की ओर से सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत अड़की के तेलंगाडीह और सोसोकुटी में बिरहोर परिवारों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान महिलाओं ने सेल्फी प्वाइंट एवं रंगोली बनायी. वहीं गीत गाकर मतदाताओं से मतदान करने का अपील की. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान केंद्र पहुंच मतदान करने के लिए प्रेरित किया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने कहा कि ग्रामीणों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. वहीं ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलायी.
उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की जांच: खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की द्वितीय जांच की गयी. इस दौरान विकास भवन स्थित सभागार में व्यय प्रेक्षक एसआर नेडुमारच और सहायक व्यय प्रेक्षकों के समक्ष लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने अपने-अपने अभिकर्ता के माध्यम से निर्वाचन व्यय का जांच कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है