Gaya News : अक्षय तृतीया व्रत इस बार 10 मई को मनाया जायेगा. इस दिन पूजा-पाठ व अन्य सभी तरह के शुभ काम करने से उसका फल अक्षय होने की पौराणिक मान्यता रही है. लोग अपनी आर्थिक क्षमता व जरूरतों के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोने व चांदी के जेवरातों की खरीदारी करते हैं. सोने-चांदी का दाम महंगा होने के बावजूद कारोबारी की आर से इस बार भी अक्षय तृतीया पर कारोबार बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है.
कारोबारी की मानें तो बीते वर्ष 2023 में अक्षय तृतीया पर करीब सवा तीन करोड़ रुपये के सोने-चांदी का कारोबार हुआ था. इस बार अक्षय तृतीया पर इससे अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है. कई कारोबारियों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अक्षय तृतीया पर कई लुभावने ऑफर लाॅन्च की है. बुलियन एसोसिएशन की मानें, तो शहर में संगठन से जुड़ी करीब 175 सोने-चांदी की दुकानें हैं. इसके अलावा मुहल्ले स्तर पर तीन सौ से भी अधिक दुकानें हैं, जहां अक्षय तृतीया तिथि को लोग सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी करेंगे.
जैनम ऑर्नामेंट : मेकिंग चार्ज पर 25% छूट
अमित जैन, प्रो- जैनम ऑर्नामेंट
और भी महंगा हो सकता है सोना चांदी
नीरज कुमार वर्मा, प्रो-शकुंतला ज्वेलर्स
Also Read: NEET UG की परीक्षा देने के लिए प्रति छात्र 5 लाख की डील, पूर्णिया-कटिहार में पकड़े गए 11 लोग