MI vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 55 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के लिए रनों का लक्ष्य रखा है. सनराइजर्स की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाजों ने 56 रनों की साझेदारी की और पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. अभिषेक ने 16 गेंद पर केवल 11 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स अपने नाम के अनुकूल आज बल्लेबाजी नहीं कर पाई. मुंबई के गेंदबाजों ने पूरा लगाम लगा के रखा. कप्तान हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट चटकाए. सनराइजर्स ने पावर प्ले में केवल एक विकेट गंवाया, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई. इसी टीम ने इस सीजन में तीन बार 250 का आंकड़ा पार किया है, लेकिन मुंबई के आगे इसके बल्लेबाज बेबस नजर आए.
सनराइजर्स की अब तक की सबसे खराब बल्लेबाजी
ट्रैविस हेड के अलावा केवल कप्तान पैट कमिंस ने ही 17 गेंद पर 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली. एक गेंदबाजी होते हुए भी हेड कमिंस ने अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अभिषेक के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नितीश रेड्डी से एक बार फिर उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने 15 गेंद पर केवल 20 रन बनाए. दो रन बनाकर हेनरिक क्लासेन आउट हो गए. कुल मिलाकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी इस सीजन में अब तक की सबसे खराब रही.
IPL 2024: अनुष्का शर्मा को स्टेडियम में देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल
IPL 2024: प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, चंद शब्दों में ही कह दी बड़ी बात
मुंबई के गेंदबाजों ने किया कमाल
गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने साबित कर दिया कि वह पांच बार की आईपीएल चैंपियन क्यों है. मुंबई के गेंदबाजों ने अपने होम ग्राउंड पर गदर मचा दिया. उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नही दिया. मुंबई ने केवल पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जो शायद इस सीजन में किसी भी टीम के द्वारा पहली बार हुआ है. सभी पांच गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अपना 4 ओवर का कोटा पूरा किया. नुवान थुशारा और अंशुल कंबोल थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन बुमराह, हार्दिक और पीयूष ने कमाल की गेंदबाजी की.