18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में हर महीने 27 लाख के ब्राउन शुगर व पांच लाख के गांजा का कारोबार

बिहार और बंगाल का सीमावर्ती जिला हाेने की वजह से नशे की लत के आदी हो चुके युवाओं तक इसे चोरी छिपे पहुंचाना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है. यहां हर महीने 27 लाख रुपये के ब्राउन शुगर का धंधा है.

देवघर.

पिछले कुछ सालों से देवघर नशे का बड़ा बाजार बनता जा रहा है. बिहार और बंगाल का सीमावर्ती जिला हाेने की वजह से नशे की लत के आदी हो चुके युवाओं तक इसे चोरी छिपे पहुंचाना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है. गांजा-भांग ही नहीं बल्कि यहां रातभर अवैध शराब आसानी से मिलते हैं. इसके अलावे ब्राउन शुगर की भी आसानी से खरीद-बिक्री होती है. गांजा, ब्राउन शुगर, भांग व अंग्रेजी-देशी शराब जैसे नशीले पदार्थ की सबसे अधिक खपत है. धड़ल्ले से नशीले पदार्थ गांव-गांव, गली-मुहल्ले, गुमटियों व अवैध विक्रेताओं तक पहुंचती हैं. इसके बाद ये आसानी से युवाओं के लिए उपलब्ध हो जाती हैं. जानकारों की मानें तो देवघर में हर महीने करीब 27 लाख के ब्राउन शुगर, पांच लाख के गांजा व तीन लाख के भांग की बिक्री है. सूत्रों पर भरोसा करें तो, नशे की चपेट में आये युवा 600 रुपये की प्रति पुड़िया ब्राउन शुगर पीते हैं. गांजे की पुड़िया 100 से 200 रुपये में बिकती है. देवघर में रातभर अवैध शराब भी ब्लैक दर पर मिल जाती है. नशीले पदार्थों की बिक्री नगर सहित मंदिर थाना क्षेत्र, जसीडीह, रिखिया, मोहनपुर, कुंडा, मधुपुर, सारठ, पालोजोरी, खागा, चितरा, पथरौल, करौं थाना क्षेत्र में सबसे अधिक होती है. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा, बांक व बुढ़ेई थाना क्षेत्रों में भी आजकल आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है. जानकारों की मानें तो देवघर में प्रतिदिन करीब 150 पुड़िया ब्राउन शुगर की खपत है. एक पुड़िया ब्राउन शुगर की कीमत 600 रुपये है तो प्रतिदिन यहां 90 हजार रुपये के ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है. सूत्राें की मानें तो ऐसे में हर माह देवघर में करीब 27 लाख के ब्राउन शुगर व तीन लाख के गांजे का कारोबार है. इसके अलावे पांच लाख से अधिक की अवैध शराब बिकती है.

बिहार व पश्चिम बंगाल से आता है ब्राउन शुगर

देवघर में ब्राउन शुगर बिहार के छपरा, भागलपुर व पश्चिम बंगाल के आसनसोल व अन्य इलाके से आता है. वहीं गांजे की तस्करी बिहार के बढ़इया, भागलपुर के अलावे नॉर्थ ईस्ट के असम, मेघालय व नागालैंड समेत अन्य राज्यों से गांजा खरीदकर पश्चिम बंगाल के रास्ते देवघर में होती है. इसी वर्ष आठ अप्रैल को नॉर्थ ईस्ट के असम, मेघालय व नागालैंड समेत अन्य राज्यों से गांजा खरीदकर पश्चिम बंगाल के रास्ते देवघर लाकर बिहार समेत अन्य जगहों पर सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश देवघर पुलिस ने किया है. उस दौरान पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र से 14.6 किलो गांजा के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एक बार देवघर ला रहे गांजा का बड़ा खेप भागलपुर में पुलिस ने पकड़ा था. ब्राउन शुगर का खेप बिहार के छपरा इलाके से पहले रेल मार्ग से लाया जाता था. किंतु इन दिनों सड़क मार्ग से जमुई, चकाई के रास्ते खोरीपानन, अंधरीगादर, जसीडीह होकर देवघर लाया जाता है. मोटे तौर पर शहर के नंदन पहाड़, हनुमान टिकरी, जसीडीह के गिधनी, रिखिया के बलसरा, बंधा के कारोबारियों को दिया जाता है और वे लोग पुड़िया बनाकर आसानी छोटे दुकानदारों तक पहुंचाते हैं. इसी प्रकार गांजा बिहार के बढ़इया इलाके व भागलपुर इलाके से पहले रेल मार्ग से ही तस्कर देवघर पहुंचाते थे. अब ये लोग भी सड़क मार्ग से लेकर आते हैं. यहां हनुमान टिकरी, बरमसिया, नंदन पहाड़ के समीप, जलसार पार्क के समीप, मीना बाजार, सिंघवा, क्लब ग्राउंड के समीप, बजरंगी चौक के समीप, नौलक्खा के समीप, बैजनाथपुर, बंधा, बलसरा, अठमेरिया, चित्तोलोढ़िया, रिखिया, अमगड़िया, आमगाछी, गिधनी व अन्य जगहों पर खपाया जाता है.

हर माह बिकती है 22 करोड़ की शराब, सालाना 264 करोड़ का कारोबार

देवघर की 83 सरकारी दुकानों से हर महीने करीब 22 करोड़ के शराब की बिक्री होती है. इसके अलावे हाइवे के किनारे लाइन होटलों व अन्य जगहों पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती है. शहर के बरमसिया, सिंघवा, नंदन पहाड़ इलाके, देवघर स्टेशन के आसपास और विभिन्न थाना क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में अवैध महुआ चुलाई शराब भी बिकती है. उत्पाद विभाग के आंकड़े के मुताबिक देवघर जिले में 31 विदेशी, 32 कंपोजिट व 21 देशी शराब की दुकानें हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में इन सभी सरकारी दुकानों से 2,64,01,46, 669 रुपये के शराब की बिक्री हुई है.

* बिहार व पश्चिम बंगाल से आता है ब्राउन शुगर

* आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में किया था खुलासा

* नॉर्थ ईस्ट के असम, मेघालय व नागालैंड समेत अन्य राज्यों से गांजा खरीदकर पश्चिम बंगाल के रास्ते लाते हैं देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें