25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 2004 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा चाक-चौबंद

आइये हम लोकतंत्र का हिस्सा बनते हैं, चलिए आज मत-दान करते हैंअररिया. लोकतंत्र ही भारत की खूबसूरती है, हमें संविधान ने यह अधिकार दिया है कि हमारे एक-एक वोट की कीमत पर सरकार बनती हैं तो बिगड़ जाती हैं. इसलिए अगर लोकतंत्र में हम उदास हो गये, पीछे रह गये तो हमारी भागीदारी ही कम हो जायेगी, फिर ऐसे लोग हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे जो हमारी आंकाक्षओं व अपेक्षाओं से कोसों दूर होंगे, इसलिए चलिये हम मतदान कर लोकतंत्र का उत्सव मनाते हैं, चलिये हम लोकतंत्र का हिस्सा बन कर दिखाते हैं. प्रभात ,खबर ने लोकसभा चुनाव के दरम्यान कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझाया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह 07 बजे से शुरू होकर शाम 06 बजे तक जारी रहेगा. चुनाव में कुल 20 लाख 18 हजार 474 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए कुल 2004 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 1994 व सहायक मतदान केंद्र की संख्या 10 है. इस बार कुल 09 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. मतदान के बाद उनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने को हर स्तर पर जरूरी प्रशासनिक तैयारी की गयी है. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. वहीं सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सोमवार को सभी जरूरी सामग्री के साथ कर्मी मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गये. सुबह से हीं मतदान कर्मियों को संबंधित बूथों पर भेजने की कवायद देर शाम तक जारी रहा. इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी व उनके साथ तैनात किये गये पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों को संबंधित बूथों पर भेजने की कवायद भी दिन भर जारी रही.

मतदान की प्रक्रिया बाधित न हो इसके लिए कुल 198 बीयू, 198 सीयू व 598 वीवीपैट रिजर्व

जिले में लोकसभा का चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिये सभी जरूरी तैयारियां की गयी है. मतदान को लेकर बनाये गये कुल 2004 बूथों के लिए 2004 बीयू, 2004 सीयू व 2004 वीवीपैट संबंधित मतदान केंद्रों को आवंटित किये गये हैं. इसमें किसी तरह की खराबी होने पर मतदान की प्रक्रिया बाधित न हो इसके लिये कुल 198 बीयू, 198 सीयू व 598 वीवीपैट रिजर्व रखें गये हैं. ताकि कहीं किसी बूथ पर तकनीकी खराबी आने पर इसे आसानी से बदला जा सके. जानकारी मुताबिक कुल 2004 मतदान केंद्रों के लिए कुल 2227 मतदान दल का गठन किया गया है. इसमें महिला व पुरुष मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए एक विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां सभी कर्मी इसी श्रेणी के प्रतिनियुक्त होंगे. वहीं सभी विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल मतदान केंद्र व एक महिला व एक युवा वर्ग को केंद्रित करते हुए विशेष बूथ का निर्माण किया गया है. युवाओं को केंद्रित कर बनाये गये बूथ में 30 साल से कम आयु वर्ग के युवा कर्मियों को चुनाव संबंधी कार्यों में लगाया गया है. वहीं महिलाओं को केंद्रित कर बनाये गये बूथों पर मतदान संबंधी सभी कार्यों की जिम्मेदारी महिला कर्मियों को सौंपी गयी है. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में बनाये गये 2004 बूथों पर सफलता पूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कुल 2227 मतदान दल का गठन किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों के लिए मिश्रित मतदान दल का गठन किया गया है. इसमें महिला व पुरुष दोनों मतदान पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. मतदान दल में शामिल व सुरक्षित दोनों मिलाकर मतदान संबंधी कार्य में कुल 8908 कर्मियों को लगाया गया है. इसमें 8412 पुरुष व 496 महिला कर्मी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें