मुजफ्फरपुर. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 14 सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की गई है. लॉ में एक, भूगोल में दो, गृहविज्ञान में एक, हिंदी में एक, इतिहास में एक, एआइएच एंड सी में एक, अर्थशास्त्र में चार, गणित में एक और राजनीति विज्ञान में दो सहायक प्राध्यापकों का चयन किया गया है. सात और आठ मई को चयनित सहायक प्राध्यापकों को योगदान देना है. लॉ में खानम आफरीन, भूगोल में संजीव कुमार और निशा कुमारी, गृहविज्ञान में श्वेता सिंह, हिंदी में रश्मि रेखा कुमारी, इतिहास में अनामिका आनंद, एआइएच एंड सी में हरिओम शरण, अर्थशास्त्र में सोनम गुप्ता, नदीम अहमद, गौतम कुमार और अनिल कुमार सिंह के साथ ही गणित में उदय कुमार और राजनीति विज्ञान में राजेश कुमार और मैरी मरांडी की नियुक्ति की गई है. योगदान देने और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें संस्थान आवंटित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है