वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उतर बिहार में कैंसर के लगातार बढ रहे मरीजाें से चिंतित सरकार इससे बचाव के उपाय पर काम कर रही है. एसकेएमसीएच परिसर स्थित हाेमी भाभा कैंसर अस्पताल एंव अनुसंधान केंद्र के सहयाेग से कैंसर स्क्रीनिंग, डे केयर किमाेथेरेपी और पलिएटिव केयर सर्विस का कार्य किया जा रहा है. अबतक के स्क्रीनिंग में बडी संख्या में कैंसर मरीज मिल रहे है. इसकाे लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार के वरीय अधिकारी 8 मई काे इसका समीक्षा करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एनसीडी सलाहकार डाॅ तुलिका सिंह, राज्य वित्त सह लाॅजिस्टिक सलाहकार एनपी-एनसीडी नामित कुमार और टाटा ट्रस्ट के प्राेग्राम एसाेसिएट राैशन राय 8 मई काे कैंसर अस्पताल और सदर अस्पताल का जायजा लेंगे. इसकी जा नकाीर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन काे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है