18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीएसइ : 10वीं में अर्नव व 12वीं में अनुष्का बनीं जिला टॉपर

फोटो :: दीपक

:: बोर्ड की ओर से जारी किया गया 10वीं का परिणाम, खुशी से उछले स्टूडेंट्स

:: 12वीं में वणिज्य संकाय में 83 प्रतिशत अंकों के साथ ऋषिता ने प्राप्त

फोटो :: दीपक

:: बोर्ड की ओर से जारी किया गया 10वीं का परिणाम, खुशी से उछले स्टूडेंट्स

:: 12वीं में वणिज्य संकाय में 83 प्रतिशत अंकों के साथ ऋषिता ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

मुजफ्फरपुर. आइसीएसइ बोर्ड की ओर से सोमवार को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. शहर के इकलौते नार्थ प्वाइंट स्कूल में परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से चहक उठे. अर्नव विशुव्रिधि ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया. स्कूल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में संस्थान के कुल 146 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. 10वीं और 12वीं दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं काे प्राचार्य ने बधाई दी है. 90 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में 30 छात्र, 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में 40 छात्र, 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में 41 छात्रों का नाम शामिल है. इसके अतिरिक्त सभी छात्रों को 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए.

10वीं में बेहतर स्कोर प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स

नाम, अंक प्रतिशत में

अर्नव विशुव्रिधि- 99

शशांक शेखर- 98

हर्ष राज- 97

आयुष सोनी- 95.40

जय आनंद- 95.40

आयुष कुमार- 95.20

केशव नथनी- 95

आरव जैसवाल- 95

निर्माण अगरवाल- 94.40

साहिल कुमार- 94.20

अनुष्का को मिले 91 प्रतिशत अंक

12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में 91 प्रतिशत अंक के साथ अनुष्का को प्रथम स्थान मिला है. 88.25 प्रतिशत के साथ अश्म वर्मा द्वितीय और 88 प्रतिशत के साथ सिमरन सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वणिज्य संकाय में 83 प्रतिशत अंकों के साथ ऋषिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें