संवाददाता, मुजफ्फरपुर चलती ऑटो में सब्जी विक्रेता मो. इस्लाम के पॉकेट से बदमाशों ने एक लाख रुपये उड़ा लिया. मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप की है. पीड़ित ऑटो चालक को रुपये देने के लिए अपने पॉकेट में हाथ डाला तो 50 – 50 हजार की दो नोट की गड्डी गायब थी. मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी ने थाने में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सदातपुर के रहने वाले मो. इस्लाम सोमवार को शहर के शेखा सिनेमा के पास केनरा बैंक से एक लाख रुपये की निकासी की थी. दोपहर एक बजे के आसपास बैंक से निकल कर वह आरडीएस कॉलेज के लिए ऑटो पकड़ा. वहां उसकी सब्जी की दुकान है. आमगोला ओवरब्रिज के पास वह ऑटो चालक को भारा देने के लिए रुपये दिया तब तक उसके पॉकेट में एक लाख रुपये थे. लेकिन, दुकान के पास जब ऑटो से उतरा से उसके पॉकेट से रुपये गायब थे. ऑटो में वह पीछे वाली सीट पर बैठा था. उसके सामने वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई थी. पीड़ित कारोबारी ने महिला पर रुपये चोरी करने का संदेह जाहिर की है. बताया जाता है कि पीड़ित सब्जी विक्रेता का एक रिश्तेदार हॉस्पिटल में एडमिट है. हॉस्पिटल में रुपये देने के लिए बैंक से निकासी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है