19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के भर्ती वार्ड में पेयजल की व्यवस्था नहीं, मरीज परेशान

इस भीषण गर्मी में भी सदर अस्पताल के तीसरी मंजिल पर स्थित महिला व पुरुष भर्ती वार्ड में अब तक मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा सकी है,

भभुआ सदर. सदर अस्पताल भभुआ में सरकार की ओर से दवा से लेकर डॉक्टर तक तैनात हैं. अस्पताल में अब जांच सहित कई तरह की सुविधाएं भी मरीजों को मिलने लगी है. लेकिन, इस भीषण गर्मी में भी सदर अस्पताल के तीसरी मंजिल पर स्थित महिला व पुरुष भर्ती वार्ड में अब तक मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा सकी है, जिसके चलते मरीज के परिजनों या नाते रिश्तेदारों को पीने के पानी के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ रही है, जहां पीने के पानी के लिए तीसरी मंजिल से सीढ़िया उतरकर सबसे निचले तल पर जाना पड़ रहा है. हालांकि, प्रबंधन द्वारा एक आरओ की व्यवस्था की गयी है, लेकिन उसमें से गर्म पानी निकलने की वजह से मरीज व उनके परिजन उस पानी का उपयोग नहीं करते हैं. इसके लिए उन्हें तीसरी मंजिल से उतरकर नीचे जाना पड़ता है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में इन दिनों रिनोवेशन का काम चल रहा है. लेकिन, दो साल से अस्पताल के सबसे ऊपरी यानी तीसरी मंजिल पर शिफ्ट महिला व पुरुष वार्ड में बेहतर तरीके से पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. इधर, अब गर्मी भी चरम पर पहुंच चुका है अगर पेयजल की व्यवस्था शुरू नहीं होती है, तो भर्ती मरीजों के परिजनों को और भी समस्या झेलनी पड़ सकती है. सदर अस्पताल में बेटी के इलाज कराने को लेकर भर्ती दंडवास निवासी सुखदेई देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी खुशी देवी को लेकर भर्ती है. लेकिन भर्ती वार्ड में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके चलते बूढ़ी होने के बावजूद तीन मंजिल से सीढ़िया उतर और चढ़ कर पानी लाने में सांस अटक जाती है. पानी के लिए कभी कभी दूसरे का भी सहारा लेना पड़ रहा है. हरनाथपुर निवासी सुभाष राम ने बताया कि वह अपनी पत्नी सावित्री देवी को लेकर अस्पताल में चार दिन से भर्ती है. अस्पताल में हर व्यवस्था है, लेकिन पेयजल के लिए तीसरी मंजिल से उतरकर सबसे नीचे मंदिर के पास पानी लाने जाना पड़ रहा है. = मरीजों को डॉक्टर देते है स्वच्छ जल पीने की सलाह अस्पताल में भर्ती और इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भले ही चिकित्सकों द्वारा पेयजल को स्वच्छ कर पीने की सलाह दी जाती हो, लेकिन इसके इतर अस्पताल के तीसरी मंजिल पर स्थित भर्ती वार्ड में मरीजों को ही शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. हालांकि, अस्पताल में पानी के लिए नल और आरओ मशीन लगायी गयी है. लेकिन वह सबसे निचले तल पर स्थित है. मरीज के परिजनों को पेयजल की व्यवस्था करने के लिए सीढियां उतरकर नीचे जाना पड़ रहा है, जिसके चलते जिले के प्रमुख अस्पताल की यह हालत विभागीय दावों की पोल खोल रही है. = बोले अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल के भर्ती वार्ड में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध नहीं रहने के संबंध में अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में कार्य शुरू है. भर्ती वार्ड के बाहर भी पेयजल की व्यवस्था जल्द ही कर दी जायेगी, इसके लिए कवायद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें