संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गायत्री मंदिर के समीप के रहने वाले हरि शंकर प्रसाद श्रीवास्तव का एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने 20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि वह बीते दो मई की संध्या छह बजे बाजार समिति स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी करने गये थे. इसी दौरान पीछे खड़े युवक ने मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद बदले गए एटीएम से इंडियन बैंक के मुख्य शाखा से बदमाश ने तीन बार में 20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इस दौरान उसकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. क्रेडिट कार्ड से 66 हजार रुपये का किया फ्रॉड मुजफ्फरपुर. अहियापुर के बड़ा जगन्नाथ के रहने वाले अजय कुमार के क्रेडिट कार्ड से 66 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया गया है. उसको एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. बोला गया कि आप अपने एसबीआइ के क्रेडिट कार्ड से उनके बताये वेबसाइट से खरीदारी करते हैं, तो आपको अच्छा रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा. इसके बाद वह फ्रॉड के जाल में फंस गया. उसके दिये लिंक पर क्लिक करते ही उसके मोबाइल का एक्सेस आरोपी के कंट्रोल में चला गया. फिर, क्रेडिट कार्ड से 66 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है