23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के सांसद नबा सरानिया व एमआइएम के मो राशिद समेत 17 ने जमा किया नामांकन पत्र

जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों क्रमशः वाल्मीकिनगर और पश्चिम चम्पारण लोस से सोमवार को असम के कोकराझार के सांसद नबा सरानिया समेत कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया.

बेतिया.जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों क्रमशः वाल्मीकिनगर और पश्चिम चम्पारण लोस से सोमवार को असम के कोकराझार के सांसद नबा सरानिया समेत कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया. इसमें पश्चिम चम्पारण लोकसभा से आठ और वाल्मीकिनगर से कुल नौ उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन को लेकर सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में उम्मीदवारों का आना शुरू हुआ है, जो निर्धारित समय तक चलता रहा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. जबकि कलेक्ट्रेट रोड पर समर्थकों की भीड़ लगी रही.

नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को निर्दल मोहम्मद शोएब, निर्दल नफीस अहमद, निर्दल रोशन कुमार श्रीवास्तव, निर्दल मोहम्मद कलाम साइ, निर्दल प्रमोद कुमार, निर्दल मनीष कुमार, निर्दल कुमार शशि भूषण और बहुजन समाज पार्टी से उपेंद्र राम ने अपने अपने नामांकन पत्र पश्चिम चंपारण लोस के निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम दिनेश कुमार राय के समक्ष दाखिल किया. वहीं वाल्मीकिनगर लोकसभा के लिए सोमवार को असम के सांसद समेत कुल 9 लोगों ने अपना नामांकन भरा. इसमें एक अभ्यर्थी पहले भी अपना नामांकन कर चुका है. उसने सोमवार को एक सेट और जमा किया. यहां से असम के कोकराझार लोकसभा क्षेत्र के सांसद नबा सरानिया ने गण सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम राजीव कुमार सिंह के समक्ष दाखिल किया. इसी प्रकार इस लोस सीट से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी की अनिता देवी, जनता किसान पार्टी के रमेश प्रसाद, एआईएमआईएम के मो राशिद अजीम, बसपा से दुर्गेश सिंह चौहान, निर्दलीय कृष्ण मुरारी प्रसाद, निर्दल सैयद मियां, निर्दल शत्रुघ्न ठाकुर और निर्दल अकबर खां ने भी अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. जबकि गुजरात सर्व समाज पार्टी के देवानंद शुक्ल ने सोमवार को नामांकन पत्र का एक और सेट दाखिल किया. ये अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके हैं. इस प्रकार वाल्मिकीनगर से कुल 18 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

—————-

प चंपारण से 11 और वाल्मीकिनगर से 18 हुए हैं नामांकन

छठे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर 29 अप्रैल से शुरू हुए नामांकन के अंतिम दिन तक भाजपा के डॉ संजय और कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को लेकर पश्चिम चंपारण से कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. जबकि वाल्मीकिनगर से जदयू के सुनील कुमार व राजद के दीपक यादव समेत कुल 18 उम्मीदवार पर्चा दाखिल किये हैं. जिनके नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी मंगलवार को की जाएगी.

बैलगाड़ी से पहुंचे रमेश, गधे पर सवार हवारी ने पहनी थी चप्पलों की माला:लोकसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के एक अभ्यर्थी सैयद हवारी चप्पल का माला पहनकर पहुंचें. नामजदगी का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम के पास दाखिल करने के बाद जब वे बाहर निकले, तो उनके समर्थकों ने उन्हें गधे पर बैठा दिया. प्रत्याशी का यह अंदाज देखकर लोगों की हंसी छूट रही थी. वहीं वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए रिटायर्ड फौजी रमेश प्रसाद बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने समाहरणालय पहुंचे. नामांकन में उनके साथ दर्जनों की संख्या में रिटायर्ड फौजी भी मौजूद थे. जिन्होंने जय जवान जय किसान के नारे लगाए. रिटायर्ड फौजी रमेश प्रसाद ने बताया कि मैं भारतीय सेवा से रिटायर्ड होकर अपने गांव आया हूं, मैं गरीबों, मजलूमों की आवाज लगातार उठाता रहता हूं.

समाज के पिछड़े वर्ग को पहचान दिलाना और क्षेत्र का विकास मुख्य उद्देश्य: सरानिया

बेतिया. असम के कोकराझार लोकसभा क्षेत्र के सांसद नबा कुमार सारनिया ने सोमवार को कहा कि वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में अति पिछड़ों पिछड़ों अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समेत अन्य वर्गों के भी लोग अपनी समय अपनी सामाजिक पहचान बनाने में अब तक सफल नहीं हुए हैं , उनके यहां से चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को सामाजिक पहचान दिलाने और उनके उत्थान के लिए काम करना है. असम के सांसद श्री सरानिया ने कहा कि वह पहले से ही ऐसे लोगों के लिए काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि वाल्मीकि नगर की जनता के आशीर्वाद से उन्हें जीत हासिल होती है तो इस क्षेत्र के विकास के लिए वे दिन रात काम करेंगे और क्षेत्र का विकास करने के साथ पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को सामाजिक पहचान दिलाने और उनका उत्थान कर ही दम लेंगे. यह पूछे जाने पर कि असम को छोड़ आप यहां से चुनाव लड़ने क्यों आए हैं इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से कोकराझार से उनका नामांकन पत्र रद्द हो गया और उनके मन में बाल्मीकि नगर की जनता के लिए पहले से ही काम करने की इच्छा थी इसलिए वह इस क्षेत्र को चुने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें