नरकटियागंज.अंचल क्षेत्र के भभटा पंचायत के बेलबनिया गांव में रविवार की देर रात अचानक लगी आग से दो घर जल कर राख हो गये. आग लगने से चार बकरियों समेत सुकट यादव व साहेब यादव के घर में रखा कपड़ा बर्तन अनाज, नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य का सामान जल कर राख हो गया है. आग लगने के पीछे मकान के उपर से बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिरना बताया जा रहा है. मुखिया नवीन प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर अंचल प्रशासन और शिकारपुर थाना को अवगत करा दिया गया है. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात अचानक हाई टेंशन तार टूट कर झोपडिय़ों पर गिर गया. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग की लपटे तेज हो गयी और देखते ही देखते सब कुछ जल कर नष्ट हो गया. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार हर संभव मदद दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है