सीतामढ़ी. जिला बार एसोसिएशन में चुनावी सरगर्मी प्रारंभ हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच/वापसी के बाद सोमवार को सभी आठ पदों के प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी गई. 14 मई को मतदान और उसी दिन मतगणना होगी. चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और सचिव आशुतोष कुमार वर्मा ने भी अपना नामांकन किया है. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी. अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में क्रमश: अजय कुमार गुप्ता, अभय कुमार ठाकुर, राम शंकर प्रसाद सिंह, कृष्णनंदन प्रसाद श्रीवास्तव, संजय कुमार झा, सत्य नारायण सिंह, शोभा कुमारी व शिवजी साह शामिल है. उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार, काशीकांत ठाकुर, मीना सिन्हा, राजकिशोर सिंह व रामज्ञान राय, सचिव पद के लिए . अमर कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार वर्मा, मणि भूषण व मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए कार्तिकेय राय, जयवीर प्रसाद, बलिराम ठाकुर, मुकेश कुमार, सुनील कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव पद के लिए दिनेश कुमार, धनंजय कुमार सिंह, नंदकिशोर श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार यादव, राजाराम साह व रीना कुमारी शामिल है. पद और प्रत्याशी . सहायक सचिव पद के लिए नवीन कुमार सिंह, प्रकाश झा, रतन कुमार, रंजेश कुमार, रमेश कुमार, शशांक शेखर ठाकुर व सत्येंद्र कुमार तिवारी, कार्यकारिणी के लिए अशोक कुमार, नवीन कुमार, प्रभात कुमार, विकास कुमार नीरज, श्याम बाबू साह, शशांक शेखर ठाकुर, संजीत राउत, संतोष ठाकुर व सोहन लाल राम आदि शामिल है. एक मात्र प्रत्याशी शशांक कुमार ठाकुर दो पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है