जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय रामासाहू स्टेडियम में शाम चार बजे से किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव आलोक मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता में किसी भी सरकारी और निजी विद्यालय के अंडर 12 और अंडर 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं. अंडर 12 आयु वर्ग में जिसकी जन्म तिथि अप्रैल 2012 के बाद का हो तथा अंडर 14 आयु वर्ग जिसकी जन्म तिथि अप्रैल 2010 के बाद का हो, वह प्रतियोगिता में भाग ले सकता है. उन्होंने कहा कि किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड एथलेटिक्स संघ और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार पूरे भारत में कराया जा रहा है. अंडर 12 आयु वर्ग में 30 एवं 60 मीटर रेस, अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र के साथ प्रतियोगिता स्थल पर आना अनिवार्य है. प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी के लिए अजय कांत के मोबाइल फोन 74619-06890 पर या रमाशंकर सिंह (प्रशिक्षक एथलेटिक्स) से संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है