23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गोला प्रखंड क्षेत्र के नेमरा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

फोटो फाइल : 6 चितरपुर एच – नेमरा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, साथ में है हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री :- नेमरा में मंत्री व विधायकों का लगा जमावड़ा गोला. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गोला प्रखंड क्षेत्र के नेमरा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि राजाराम सोरेन आंदोलनकारी थे. इनकी मृत्यु से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि यह सामाजिक दायित्व था, जिसे निभाने आया हूं. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. इससे पूर्व भी नेमरा आ चुका हूं. वे पत्रकारों के कई सवालों को टाल गये. मुख्यमंत्री कुछ घंटे नेमरा में रुकने के बाद सड़क मार्ग से रांची रवाना हो गये. इनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोगता, मंत्री बसंत सोरेन, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक सविता देवी, विधायक अनूप सिंह, विधायक इरफान अंसारी, विधायक सीता सोरेन, इंडिया गठबंधन के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम मुहम्मद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, फागू बेसरा, विनोद किस्कू, संजीव बेदिया सहित कई मौजूद थे. गोला. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने चाचा स्व राजाराम सोरेन के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही वे श्राद्धकर्म के कई नियम में शामिल हुए. इस दौरान काफी दिनों के बाद अपने परिजनों से मिलकर वे भावुक हो गये. उन्होंने अपने पिता गुरुजी शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. वहीं जब अपनी मां रूपी सोरेन से मिले, तो दोनों के आंखों से आंसू छलक पड़े. श्री सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन, अपने बच्चों व अन्य परिजनों के अलावे समर्थकों के साथ मिल कर बातचीत की. इसके अलावा श्राद्धकर्म में पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ भी हेमंत सोरेन ने बातचीत की. बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री पिछले लगभग तीन माह से जेल में बंद है. न्यायालय के आदेश पर वे श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें