परिहार. एक विवाहिता के ससुराल वाले विवाहिता को अस्पताल में छोड़कर उसके दूधमुंहे बच्चे को लेकर फरार हो गए. ससुराल वाले विवाहिता को घर में रखने से भी इंकार कर रहे हैं. मामले को लेकर पीड़िता सरिता कुमारी द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पति मसहा गांव निवासी पप्पू कुमार, ससुर मिश्री मंडल, सास नयन देवी, बिंदेश्वर मंडल, रामजसी देवी एवं ननद सुनीता कुमारी को आरोपित किया गया है.
आरोपों के अनुसार, आरोपित पप्पू ने शादी का झांसा देकर करीब दो वर्ष तक पीड़िता का यौन शोषण किया. गर्भवती होने पर पंचायती द्वारा पीड़िता की शादी पप्पू से करा दी गयी. कुछ महीने ठीक रहा. बाद में ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. इनकार करने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित की जाने लगी. सब कुछ सहन करते हुए भी पीड़िता ससुराल में रही. प्रसव का समय पूरा होने पर ससुराल वाले उसे पुपरी स्थित एक निजी क्लीनिक में लेकर गए. वहां छोटा ऑपरेशन के बाद पीड़िता ने पुत्र को जन्म दिया. दो दिन तक अस्पताल में ससुराल वाले उसके साथ रहे. तीसरे दिन ससुराल वाले नवजात शिशु को लेकर फरार हो गये. आरोपित ससुराल वालों द्वारा पीड़िता को बताया गया कि उसका बच्चा मर चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है