बंदरा़ प्रखंड के सभी विद्यालयों में गाड़े गये समरसेबुल बोरिंग एवं विद्यालय की मरम्मत में बरती गयी अनियमितता की जांच करने का निर्देश सोमवार को बीडीओ आमना वसी ने तकनीकी सहायक गोविंद कुमार एवं पंचायत सचिव प्रवीण कुमार को दिया है. बाेरिंग गाड़ने एवं विद्यालय की मरम्मत में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत तेपरी की पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी ने पिछले दिनों बीडीओ से की थी. पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को दिये गये आवेदन में समरसेबुल बोरिंग में घटिया पाइप का उपयोग करने एवं मानक के अनुरूप गहराई पर नहीं गाड़ने का आरोप लगाया था. मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी. बीडीओ ने जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है