आइसीएसइ परीक्षा 2024 . डॉन बॉस्को स्कूल बम्हनी गुमला के 10वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत
गुमला. इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) 2024 में डॉन बॉस्को स्कूल बम्हनी गुमला का 10वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. स्कूल से कुल 108 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी, जिसमें 74 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 33 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए. रिजल्ट जारी होने के साथ स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल के टॉप टेन व विषयवार टॉप श्रेणी में रहने वाली विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी. इसमें अनन्या श्री 460 अंकों के साथ टॉप टेन में प्रथम स्थान पर रही. वहीं द्वितीय आकांक्षा कुमारी को 453 अंक, तृतीय रिंपा कुमारी को 447 अंक, चतुर्थ मनीष कुजूर को 446 अंक, पंचम दीपांजली लकड़ा को 442 अंक, षष्ठम अपूर्व यशस्वी व अनुपा कुमारी को क्रमश: 441-441 अंक, सप्तम भूमिका कुमारी को 437 अंक, अष्टम अमित जोन बा को 427 अंक, नवम आयुष तिग्गा को 417 अंक व दशम स्थान पर रहने वाले जेम्स ठिठियो को 409 अंक प्राप्त हुआ है. इधर, विषयवार टॉप श्रेणी में इंग्लिश विषय में प्रथम दीपांजली लकड़ा व रिंपा कुमारी को क्रमश: 86-86 अंक, हिंदी विषय में प्रथम आकांक्षा कुमारी व अनुपा कुमारी को क्रमश: 97-97 अंक, मैथेमेटिक्स में प्रथम अनन्या श्री को 94 अंक, साइंस में प्रथम दीपांजली लकड़ा को 89 अंक, हिस्ट्री, सिविक्स व ज्योग्राफी में प्रथम आकांक्षा कुमारी को 95 अंक, इकोनॉमिक्स एप्लीकेशन में प्रथम आकांक्षा कुमारी को 95 अंक व कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रथम अनन्या श्री को 97 अंक प्राप्त हुआ है. स्कूल मैनेजमेंट ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर वीरेंद्र तिर्की कहा कि स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. परीक्षा में विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इसके लिए सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं. विद्यार्थियों के साथ उन्हें सही मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक व प्रोत्साहित करने वाले अभिभावक बधाई के पात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है