झारसुगुड़ा. इस बार झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर तीनों प्रमुख दलों बीजू जनता दल (बीजद), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व कांग्रेस ने प्रत्याशी मैदान में उतारा है. चलित वर्ष का चुनाव सत्तारूढ़ बीजद के लिए जहां सम्मान का प्रश्न बना हुआ है. वहीं भाजपा व कांग्रेस की ओर से बीजद को कड़ी टक्कर देने की कोशिश जारी है. जिससे यहां लड़ाई त्रिकोणीय दिखायी दे रही है. कोई किसी से कम नजर नहीं आ रहा है. वहीं बीजद व भाजपा अभी से चुनाव परिणाम को लेकर दम भर रहे हैं. तीनों ही दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं.
दीपाली दास, टंकधर त्रिपाठी औरअमिता बिस्वाल आमने-सामने
इस चुनाव में बीजद की ओर से स्वास्थ्य मंत्री दिवंगत नव किशोर दास की पुत्री तथा वर्तमान विधायक दीपाली दास उम्मीदवार हैं. जबकि भाजपा की ओर से युवा नेता टंकधर त्रिपाठी एवं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत हेमानंद बिस्वाल की पुत्री अमिता बिस्वाल मैदान में हैं. नामांकन भरने की प्रक्रिया खत्म होने व नामांकन पत्र जांच के बाद अब इन तीनों दल के बीच ही मुकाबला होना तय है. जहां दास व त्रिपाठी का यह दूसरा चुनाव है. वहीं विश्वाल का यहां पहला चुनाव है. जहां दास के पास एक साल के विधायक होने का अनुभव है. वहीं त्रिपाठी विभिन्न सांगठनिक पदों पर रहने का अनुभव भी रखते है.
सुंदरगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं अमिता बिस्वाल
अमिता बिस्वाल इससे पहले सुंदरगढ़ से एक बार चुनाव लड़ने का अनुभव रखती हैं. विदित हो कि वर्ष 2019 में कांग्रेस छोड़ कर बीजद में शामिल हुए दिवंगत नवकिशोर दास ने बहुत बड़े अंतर से भाजपा प्रार्थी दिनेश जैन को हरा कर जीत हासिल की थी. राज्य की बीजद सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे. लेकिन अचानक उनकी एक पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद उनकी पुत्री दीपाली दास उपचुनाव में बीजद की उम्मीदवार बनीं व बड़ी जीत हासिल की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है