12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर तैयारी पूरी

चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर तैयारी पूरी

नयानगर. लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इसके लिए माॅक पोल 5:30 सुबह होगा. बूथों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की गयी है. बूथ पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर तीन कतार लगायी जायेगी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतदान को लेकर एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गयी है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें. मतदान करने में किसी को परेशानी हो, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें.

पिंक मतदान केंद्र पर महिलाएं ही देंगी वोट

पुरैनी. महिला मतदाताओं को सम्मान देने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदान केंद्र में सिर्फ महिलाएं ही वोट देंगी. मतदान केंद्र में महिलाओं से जूड़ी हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा.

बिहारीगंज है तैयार, मतदान करेंगे इस बार

बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड में 86 मतदान केंद्र हैं. 10 सेक्टर में बांटे गये मतदान केंद्रों में 92356 मतदाता हैं. इसमें 47908 पुरुष तथा 44442 महिलाएं शामिल हैं. पुरुष और महिला से इतर छह मतदाता थर्ड जेंडर भी हैं. मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 71, बिहारीगंज विधानसभा आता है. मतदाताओं को अपनी रूचि मुताबिक मतदान करना है. मतदान क्रम सं 150 मध्य विद्यालय बिहारीगंज आदर्श मतदान केंद्र घोषित हैं. पिंक मतदान केंद्र के रूप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें