प्रभात इंपैक्ट .. प्रतिनिधि, मुंगेर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 के रायसर मार्ग में कीचड़युक्त नाले के पानी से परेशान हजारों की आबादी को सोमवार को राहत मिल गया. क्योंकि निगम प्रशासन ने प्रभात खबर में छपी खबर पर कार्रवाई करते हुए सफाई मजदूरों को भेज कर वहां व्याप्त कीचड़युक्त गंदगी को जहां साफ करवाया. वहीं दूसरी ओर नालो के पानी के निकासी की व्यवस्था की. बताया जाता है कि रायसर मोड़ से मस्जिद मोड़ तक दोनों और नाला निर्माण किया गया. जिसकी मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया गया था. जबकि नाले का गंदा पानी भी सड़कों पर बहने लगी थी. जिसके कारण यह मार्ग पूरी तरह नरक में तब्दील हो गया. 10 दिनों से लोग इस नरक से गुजर रहे थे. जनता की इस परेशानी पर अधारित कर प्रभात खबर ने अपने 5 मई के अंक में ”””” विकास के नाम पर जनता हो रही परेशान, कीचड़युक्त नाले के पानी से गुजर रही प्रतिदिन हजारों की आबादी ””””. इस खबर पर निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया और उस मार्ग की सफाई करवा कर नाले के पानी को सड़क पर बहने से रोक दिया. जिससे रायसर, महापात्र टोला, विषहरी स्थान सहित अन्य आधे दर्जन मुहल्लो के लोगों को नरक से मुक्ति मिल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है