12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख 74 हजार 8 सौ 19 मतदाता डालेंगे वोट

मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह

पुरैनी. लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान आज होगा. मतदान में आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख 74 हजार आठ सौ 19 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें लाख 96 हजार दो सौ 17 पुरुष और एक लाख 78 हजार 595 महिला व सात थर्ड जेंडर मतदाता हैं, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के पुरैनी, आलमनगर, चौसा प्रखंड सहित उदाकिशुनगंज प्रखंड के सात पंचायत शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 355 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसे कुल 41 सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा 186 मतदान केंद्रों की पहचान अति संवेदनशील मतदान केंद्र के तौर पर की गयी है. ऐसे मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए जिला पुलिस बल के साथ-साथ होम गार्ड के जवान समेत अर्धसैनिक बल जहां तैनात रहेंगे. वहीं वैसे मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर, शुद्ध पेयजल, छाया के साथ-साथ हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम, पर्दा नशीं महिला के सत्यापन की भी व्यवस्था की गयी है.

3.31 लाख मतदाता आज करेंगे मतदान

सिंहेश्वर. सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सिंहेश्वर विधानसभा में तीन लाख 31 हजार 197 मतदाता आज मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें एक लाख 71 हजार 695 पुरुष मतदाता और एक लाख 59 हजार 493 महिला और नौ जेंडर वोटर के साथ 242 सर्विस वोटर है. इस बार फस्ट टाइम वोटर 18 से 19 वर्ष वाले 6207 वोटर पहली बार मतदान में भाग लेंगे, जिसमें 3579 युवा और 2628 युवती शामिल हैं. वही पहली बार 85 पल्स मतदाता भी 4013 है. इसमें पुरुष 2004 और महिला 2008 तथा एक जेंडर मतदाता हैं. वही चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सिंहेश्वर विधानसभा का डिस्पैच सेंटर बीएनएमयू के नार्थ कैंपस में बनाया गया है.वही मतगणना चार जून को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें